प्रदेश के डाक्टरों ने देशभर में चमकाया नाम

टौणीदेवी—हिमाचल के सपूतों ने अपने लिए एवं प्रदेश के लिए देशभर में नाम कमाया है। इसके लिए वह उन्हें बधाई भी देते हैं और धन्यवाद भी करते हैं। सुजानपुर विधानसभा के टौणीदेवी में शनिवार को एक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करने के पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही। प्रो. धूमल ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सक पूरे देश में और खासकर उत्तर भारत के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन सेवाएं चिकित्सा के क्षेत्र में दे रहे हैं। यह हमारे लिए गौरव का विषय है। पूर्व सीएम ने शिविर के आयोजकों को उनके प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी। शिविर में आए हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी धन्यवाद करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि वह सभी बहुत ही विनम्र एवं अपने प्रोफेशन के प्रति बहुत ही समर्पित भाव से कार्य करते हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में यदि प्रदेश के योगदान की बात की जाए तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस देश के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी हिमाचल से थे। दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के चेयरमैन बीएस राणा भी हिमाचली हैं और हमीरपुर क्षेत्र से ही संबंध रखते हैं। पीजीआई चंडीगढ़ के डायरेक्टर डाक्टर जगतराम हिमाचल से हैं एवं  सुप्रसिद्ध डाक्टर महंत हिमाचल से संबंध रखते हैं।