प्रदेश के तीन बेस्ट ईको क्लब को आज मिलेगा सम्मान

By: Jun 5th, 2019 12:02 am

मुख्यमंत्री आज करेंगे सम्मानित,नाहन के कन्या स्कूल को मिला राज्य स्तर पर दूसरा स्थान, मंडी व चंबा पहले व तीसरे स्थान पर

नाहन –हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को पीटरहॉफ शिमला में पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे प्रदेश के तीन सर्वश्रेष्ठ स्कूलों को सम्मानित करेंगे। इस कड़ी में इस वर्ष प्रथम पुरस्कार के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी को जहां सम्मानित किया जाना है। वहीं दूसरे स्थान पर लगातार दूसरी बार जिला सिरमौर ने जगह हासिल कर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में अपना नाम काबिज रखा है। दूसरे स्थान पर इस वर्ष जिला सिरमौर के नाहन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के ग्रीन आर्मी ईको क्लब को सम्मानित किया जाएगा। तीसरे स्थान पर इस वर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोल चंबा को जगह मिली है। राज्य स्तरीय पर्यावरण दिवस पर पांच जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश केे तीनों सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सिरमौर शालू परमार ने बताया कि वर्ष 2018 में भी जिला सिरमौर को प्रथम स्थान हासिल हुआ था तथा इस बार जिला के नाहन स्थित कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन के ग्रीन आर्मी ईको क्लब ने वर्ष भर पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते हुए राज्य भर में दूसरा स्थान झटका है। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश काउंसिल फॉर साइंस टेक्नोलॉजी एंड एन्वायरमेंट द्वारा प्रतिवर्ष पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले प्रदेश के तीन स्कूलों के ईको क्लब को सम्मानित किया जाता है। यह कार्यक्रम प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित पीटरहॉफ में आयोजित किया जाता है। हिमाचल प्रदेश काउंसिल फॉर साइंस टेक्नोलॉजी एंड एन्वायरमेंट के सदस्य सचिव डीसी राणा की ओर से इस संबंध में अंतिम पत्र जारी किया गया है, जिसमें मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पे्रयसी के देवदार ईको क्लब को प्रदेश स्तर पर पहला स्थान, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन के ग्रीन आर्मी ईको क्लब को दूसरा स्थान, जबकि चंबा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोल के चंदन ईको क्लब को तीसरा स्थान मिला है। जिला सिरमौर का नेतृत्व विद्यार्थियों के साथ जिला विज्ञान पर्यवेक्षक शालू परमार द्वारा किया जाएगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App