प्रशासन ने जांची कूड़ा उठाने की मुहिम

By: Jun 12th, 2019 12:02 am

नगर निगम के कमिश्नर, मेयर और अधिकारियों ने हर वार्ड में किया निरीक्षण

धर्मशाला   -नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी, कमिश्नर संदीप कदम सहित अन्य अधिकारियों की  टीम ने अब निगम के हर वार्ड में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की मुहिम को प्रभावी बनाने के लिए निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को निगम के मेयर व अधिकारियों ने वार्ड नंबर 11 में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निगम के महापौर दवेंद्र जग्गी का दाबा है कि करीब 80 फीसदी से अधिक लोगों ने इस मुहिम को सराहा है, लेकिन सीवरेज की समस्या से लोगों ने परेशानी बताई है। जिसे ठीक करने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से लिमकर इसे ठीक करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सीवरेज के ऐसे भी कई मामले ध्यान में आए जिन्होंने सीवरेज लाईनों से अपने घरों को जोड़ा ही नहीं है। जगी ने बताया कि हर घर से कूड़ा उठाने के साथ साथ निगम एरिया में सीवरेज की उचित सुविधा देने के लिए आईपीएच विभाग से बातचीत कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों को दरकिनार कर शहर में गंदगी फैला रहे हैं उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिससे हालात सुधारे जा सकें। उन्होंने समस्त शहरवासियों से भी आह्वान किया है कि वह निगम की इस मुहिम में सहयोग करते हुए स्वच्छा के लिए स्वयं से पहल करें। जिससे यहां आने वाले पर्यटक भी सही संदेश लेकर जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App