प्रारंभिक स्कूलों का खेल कैलेंडर जारी

By: Jun 5th, 2019 12:03 am

20 जून से शुरू होंगी खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं

हमीरपुर -जिला प्रारंभिक क्रीड़ा संघ हमीरपुर (अंडर-14) की जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित की गई। इसके उपरांत बैठक में खेल प्रभारी मस्त राम बडयाल ने पिछले वर्ष की अंडर-14 खेलकूद गतिविधियों तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त मस्तराम बडयाल ने पिछले वर्ष का वित्तीय लेखा-जोखा भी संघ कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसे संघ कार्यकारिणी ने ध्वनि मत से पारित किया। इसके पश्चात कार्यकारिणी ने वर्ष 2019-20 का अंडर-14 स्तर की खेलों का कैलेंडर भी जारी किया, जिसका विवरण इस तरह है। भोरंज खंड की खेलें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में 20 से 22 जून तक, हमीरपुर की राजकीय उच्च पाठशाला ब्राह्लड़ी में 20 से 22 जून, बिझड़ी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बणी में 20 से 22 जून, सुजानपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीर-बगेहडा में 25 से 27 जून, टौणीदेवी की  राजकीय उच्च पाठशाला डुग्घा में 25 से 27 जून, नादौन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  चोडू में 25 से 27 जून को आयोजित की जाएगी, जबकि लड़कियों की जिला स्तरीय खेलंे मेजर, माइनर, जूडो व चैस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं में दो से पांच जुलाई, लड़कों की जिला स्तरीय खेलंे मेजर, माइनर, जूडो व चैस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर (बाल) में आठ से 11 जुलाई तक लड़कियों का कोचिंग कैंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर में30 अगस्त से चार सितंबर तक, लड़कियों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह (ऊना) मंे पांच से आठ सितंबर तक, लड़कों का मेजर कोचिंग कैंप राजकीय उच्च पाठशाला स्वाहल में 10 से 15 सितंबर तक, लड़कों की राज्य स्तरीय मेजर गे स खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर (मंडी) में 17 से 20 सितंबर, लड़के व लड़कियों की जिला स्तरीय दौड़कूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में और जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा में तय की गई हैं। हालांकि अभी तक इनकी डेट तय नहीं हो पाई है। लड़कों का माइनर कोचिंग कैंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैड़  में 25 से 30 सितंबर, लड़कों की राज्य स्तरीय माइनर गे स खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ (सोलन) में पहली से चार अक्तूबर तक, लड़के व लड़कियों की दौड़कूद प्रतियोगिता के लिए कोचिंग कैंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल व कन्या हमीरपुर में 28 अक्तूबर से दो नवंबर तक, लड़के व लड़कियों की राज्य स्तरीय दौड़कूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में चार से पांच नवंबर, राज्य स्तरीय लड़के व लड़कियों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा (कुल्लू) में और राज्य स्तरीय लड़के व लड़कियों की शतरंज प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग (मंडी) में आयोजित की जाएगी। शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रशासनिक कारणों से उपरोक्त खेल गतिविधियों में फेरबदल संभव है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App