प्री-जनमंच शिविर में 14 शिकायतें दर्ज

By: Jun 11th, 2019 12:05 am

बिलासपुर —विधानसभा क्षेत्र झंडूता में 16 जून को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए चिन्हित पंचायतों के लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे जागरूक करने के लिए डमली और बैहना जट्टा के लोगों के लिए प्री-जनमंच शिविर का आयोजन पंचायत घर डमली और बैहना जट्टा में किया गया। प्री-जनमंच शिविर की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी झंडूता विकास शर्मा ने की। उन्होंने शिविर में संबंधित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर आम लोगों को जागरूक किया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है तथा इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का घर-द्वार पर निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्री-जनमंच शिविर में भी दिए जा सकते हैं, ताकि प्राथमिकता के आधार पर उनका निपटारा किया जा सकें। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी। इस अवसर पर कृषि विभाग से एसएमएस अशोक कुमार, पशु पालन विभाग से पशु चिकित्सा अधिकारी डा. शशि शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत, उद्योग विभाग से प्रसार अधिकारी उद्योग दकेश्वर ठाकुर, निरीक्षक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उद्यान विभाग से एसएमएस कुलदीप शारदा, मत्स्य अधिकारी हितेश कुमार, कृषि विकास अधिकारी रविंद्र ठाकुरए ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं  के बारे में लोगों को जागरूक किया तथा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रोशन लाल, आईपीएच विभाग के एसडीओ सुरेंद्र ठाकुर, एसइबीपीओ आनंद स्वरूप, पंचायत प्रधान प्रेम लाल चौधरी व पंचायत सचिव राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App