प्रोग्राम छोड़ गए कई भाजपाई

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

रिकांगपिओ —रविवार को रिकांगपिओ में हुए जनमंच कार्यक्रम के दौरान शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी सहित किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी तथा प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी जहा काफी देर तक आपस में उलझते रहे वही सिटिंग अरेजमेंट प्रॉपर न होने के कारण  भाजपा के कई पदाधिकारी सहित भाजपा समर्थित कई पंचायत प्रतिनिधि कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ कर चले गए। इस दौरान भाजपा समर्थित कई पदाधिकारी अपने आप को अपने ही सरकार में उपेक्षित महसूस करते रहे। जिस में कई जिला परिषद सहित पंचायत समितियों व पंचायत प्रधान व संगठन से जुड़े पदाधिकारी मुख्य थे। बता दे कि प्रशासन द्वारा मंच व पंडाल में लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था तो कर रखी थी लेकिन प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया गया था। जिसे जहां मर्जी लगे व वहा बैठ गया। अमूमन आम दिनों में भी  देखा जाता रहा है कि प्रोटोकॉल के अनुसार न तो एक दूसरे को संबोधित किया जाता है और न ही बैठने की व्यवस्था रहती है। मजेदार बात तो यह रही कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने अपने भाषण के दौरान  बगल में बैठे विधायक का नाम बाद में और डीसी किन्नौर को संबोधित पहले किया जबकि प्रोटोकॉल बताता है कि  विधायक प्रोटोकॉल में चीफ सेक्रेटरी से भी आगे है। कार्यक्रम के दौरान एक और हैरानी करने वाला वाकय तब सामने आया जब  कार्यक्रम का संचालन कर रहे लोक संपर्क विभाग के अधिकारी ने इंट्रोडक्शन भाषण के दौरान पूर्व विधायक का नाम ही नही लिया। जब कि पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी उस समय मंच पर बैठे हुए थे। इस दौरान मंत्री ने इस बात का संज्ञान लेते हुए मंच पर ही अधिकारी को फटकार लगाने में देर नहीं की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App