प्रोफेशनल्स का एकजुट होना जरूरी

By: Jun 24th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -आर्थिक दृष्टि से देश के उभरते हुए शहर चंडीगढ़ को अब कारपोरेट प्रोफेशनल्स और बिजनेस लीडर्स को एक फोरम या प्लेटफार्म की आवश्यकता है, जहां सहयोगी प्रोफेशनल एक जुट होकर स्किल इंडिया, स्टार्ट आप इंडिया, नोलेज शेयरिंग या रेप्लिकेशंस, मंथन, रोजगार को बढ़ावा आदि जैसे विषयों पर चर्चा कर और उसे अमल में लाकर उद्योगों को ओर अधिक बढ़ावा दे सके।  यह मानना है कारपोरेट लीडर कर्नल अशोक प्रभाकर का जो कि एक स्थानीय होटल में ट्राइसिटी के प्रोफेशनल को एक बैठक के दौरान इसी दिशा में ग्लोबल ऐसोसिएशन फॉर कारपोरेट सर्विसिज (जीएसीएस) की महता पर बल दे रहे थे। देश में नौ शहरों के प्राफेशनल को एकजुट करवा चुकी यह ऐसोसिएशन अब जल्द ही पंजाब और हरियाणा के प्रोफेशनल के बीच अपने फोरम के माध्यम से आपसी परस्परता का माहौल कायम करेगी। कर्नल प्रभाकर ने बताया कि जहां एक ओर विभिन्न देश व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नए-नए बदलाव ला रहे हैं। वहीं प्रोफेशनल को भी एक तल में आकर अपने अनुभव सांझा कर बिजनेस फ्रैंडली माहौल तैयार करने की जरूरत है, जिसके लिए वे जल्द ही चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा चैप्टर शुरू करेंगे। उन्होंने बताया उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनुकूल माहौल तैयार कर कारपोरेट्स और उद्योगों के लिए अनेको कार्यक्रम चला रही है। कर्नल जितेंद्र सिंह इस अवसर पर अपने संबोधन में बताया कि यह फोरम देश के अनेकों प्रोफेशनल को साथ लाकर स्थानीय प्रोफेशनल के साथ जोड़कर एक नई ऊर्जा के साथ बदलाव लाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जबकि बिजनेस लीडर जतिंद्र सिंह और विजय बहरी ने इस बात पर बल दिया कि आज जरूरत है कि हम सरकार और निजी क्षेत्र कंधे से कंधा मिलाकर काम करें, जिसके लिए ऐसोसिएशन के सदस्य हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं।  कार्यक्रम के दौरान कारपोरेट लीडर्स कर्नल अमरजीत सिंह, कर्नल अमृत घोत्रा, कैप्टन कक्कड, समीर सक्सेना, राहुल लाल, कपिल खेड़ा, जतिन कुकरेजा, परकिन रोचा आदि ने भी इस प्लेटफार्म के विषय में आए अन्य प्रोफेशनल को अवगत करवाया तथा इसे और अधिक मजबूती देने के लिए सुझाव आमंत्रित किए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App