फतेहपुर में बम की अफवाह से हड़कंप

दोपहर एक बजे हुए जोरदार धमाके के बाद मचा शोर

फतेहपुर  —जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की वन बीट दियाना के जंगल मलहंता में बुधबार दोपहर बाद बम गिरने की अफवाह से क्षेत्र में दशहत फैल गई। बम की बात पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। लोगोें का कहना है कि क्षेत्र में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिस कारण लोगों में हड़कंप मच गया। बता दें नजदीकी गांव भटोली गिलड़ा के स्कूली बच्चे संगम, तुषार व आर्यन अपने ही खेतों में पेड़ों की छाया में खेल रहे थे कि अचानक करीब एक बजे जोर का धमाका सुनाई दिया, जिसे सुन बच्चे डर के मारे भाग खड़े हुए,  इतने में उनका चाचा किशोर कुमार घर पहुंचा तो उन्होंने उसे बताया। जब धमाके वाले क्षेत्र की तरफ  गए तो वहां जंगल में आग भड़क चुकी थी, जिसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गई, जिस पर वन विभाग की टीम व स्थानीय लोग जंगल की आग बुझाने लग पड़े। स्कूली बच्चों ने बताया जब जोर का धमाका सुनाई दिया, तब आसमान पर दो जहाज जाते देखे गए, उससे ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने ही कुछ ज्वलनशील पदार्थ नीचे गिराया होगा ।  खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी। धमाके की आवाज करीब 10 किलोमीटर के दायरे तक सुनी गई।