फलों-सब्जियों के दाम आसमान पर

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

शिमला—राजधानी शिमला में गर्मियां शुरू होते ही सब्जियों सहिज फलों के दामों में भी भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। सब्जियों के दामों में भारी भरकम उछाल से महिलाओं का घर का बजट भी गड़बडा गया है। राजधानी शिमला में पिछले कई दिनों से सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतर देखी जा रही है। वहीं, शिमला की सब्जी मंडी में स्थित दुकानदारों ने बताया कि लोकल सब्जियों की कम आमद बताई जा रही है, जिसके चलते बाहरी राज्यों से ही अधिकतर सब्जियों को शिमला लाया जा रहा है। हालांकि अधिकतर बाहरी राज्यों में अभी भी सब्जियों की फसलों की तुड़ाई खत्म होने वाली है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में काफी गर्मी होने के कारण सब्जियों की सप्लाई में कमी देखी जा रही है। ऐसे में शिमला की सब्जी मंडी में इन दिनों ग्रीन हाउस की सब्जियां पहुंच रही हैं। ऐसे में सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोतरी साफ देखी जा रही है। वहीं फलों की मांग भी देखी जा रही है। अधिकतर दुकानदारों ने बताया कि शिमला में भी इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है, जिसके चलते फलों की काफी खरीददारी हो रही है। वहीं, बात करें सब्जियों की तो सब्जियों के दामों में कु छ दिनों के मुताबिक काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में लोग सब्जियों को खरीदने से कतरा रहे हैं। हालांकि इन दिनों शिमला की सब्जी मंडी में फलों की लोगों द्वारा खूब खरीददारी की जा रही है। फलों में इन दिनों लोगों द्वारा विदेशी फलों की डिमांड की जा रही है। वहीं, बाजारों में चेरी, अमेरिकन अंगूर सहिल लीची लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। वहीं, अधिकतर दुकानों में आम भी लोगों द्वारा खरीदे जा रहे हंै। बात करें फलों के दामों की तो बता दें कि इन दिनों शिमला में बाहरी राज्यों से लाए जा रहे फलों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। फलों के दामों में पिछले दो हफ्तांे से काफी इजाफा देखा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App