फोटो जारी, तलाश में जुटी खाकी

 मंडी, सुंदरनगर—सराज के तहत पीएचसी थाची में महिला डाक्टर के साथ की गई बदसलूकी और मारपीट मामले में पुलिस के हत्थे आरोपी नहीं चढ़ा है, लेकिन पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सारी घटना से आरोपी युवक का फोटो लेकर आसपास के गांवों में शिनाख्त करने के लिए भेज दिया है। फोटो के सहारे पुलिस कई लोगों से अब तक पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक आरोपी को सुराग नहीं लगा है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में प्रदेश चिकित्सक अधिकारी संघ मंडी यूनिट ने शासन और प्रशासन की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है और 18 जून से आईजीएमी शिमला व मंडी जिला में चिकित्सकों ने दो घंटे ओपीडी सेवाएं बंद करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि शनिवार शाम को अज्ञात युवक ने पीएचसी थाची में इलाज करवाने के बहाने महिला चिकित्सा अधिकारी के साथ छेड़छाड़, बदसलूकी व मारपीट की थी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने महिला चिकित्सक की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पुलिस अब तक कुछ लोगों की शिनाख्त भी करवा चुकी है, लेकिन उनमें आरोपी नहीं निकला है, जिसके बाद अब पुलिस फोटो के सहारे आरोपी को तलाश करने में लगी हुई है। उधर, प्रदेश चिकित्सक अधिकारी संघ मंडी के प्रधान डा. जितेंद्र रूडकी और महासचिव डा. विशाल जम्वाल समेत तमाम पदाधिकारियों ने कहा कि अब तक आरोपी के न पकड़े जाने के विरोध में मंगलवार को दो घंटे के लिए जिला भर में ओपीडी सेवाएं बंद रखी जाएंगी। उन्होंने बताया कि आईजीएमसी शिमला में भी चिकित्सकों ने समर्थन में दो घंटे की हड़ताल करने का निर्णय लिया है। उधर, एसपी मंडी गुरदेव सिंह का कहना है कि अस्पताल के पास सरकारी स्कूल की सीसीटीवी की फुटेज की मदद से युवक की फोटो गांव-गांव में भेजे जा रहे हैं। आरोपी की तलाश जारी है।