फोरेस्ट गार्ड भर्ती.. अब तक 1589 रिजेक्ट

सोलन —फोरेस्ट गार्ड की भर्ती देने सोलन पहुंचे अधिकतर युवाओं के लिए दिन अच्छा नहीं रहा। चौथे दिन कुल 18 सौ में से 882 प्रतिभागियों ने ग्राउंड टेस्ट में भाग लिया। खबर लिखे जाने तक भर्ती की प्रक्रिया जारी थी और इनमें से 273 प्रतिभागियों ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया था। हालांकि यह पता नहीं चल सका था कि कितने प्रतिभागियों के सपने चूर-चूर हो गए। जानकारी के अनुसार भर्ती में चौथे दिन सायं छह बजे तक कुल 2562 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और फोरेस्ट गार्ड बनने के लिए खूब दमखम दिखाया। इसमें से  1589 प्रतिभागी रिजेक्ट हो चुके हैं जबकि 973 प्रतिभागियों ने गाउंड टेस्ट पास कर आगामी लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। अब यह प्रतिभागी इसी माह की 30 अप्रैल को होने वाली लिखिात परीक्षा में भाग लेंगे। तीन दिन की तरह चौथे दिन भी लड़कियों ने ग्राउंड क्लीयर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों से पहुंची लड़कियों ने भी सभी प्रकार के ग्राउंड टेस्ट में बढ़-चढ़कर भाग लिया। गौर रहे कि सोलन के पुलिस मैदान में सोलन वन वृत्त के अंतर्गत 43 फोरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी पहुंच रहे है। भर्ती प्रक्रिया सुबह आठ बजे आरंभ की जाती है जो देर साय तक चलती है। उधर, वन विभाग की ओर से प्रतिदिन करीब 18 सौ प्रतिभागियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। लेकिन इनमें से 50 प्रतिशत व क ाी इससे कम सं या में प्रतिभागी ग्राउंड में पहुंच पाते हैं।   अन्य दिनों की अपेक्षा चौथे दिन भी पूरी भर्ती प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरों में कैद किया गया और कम्प्यूटर रूम से पल-पल की अपडेट वेबसाइट पर अपलोड कर उच्चाधिकारियों को  भेजी गई।  फोरेस्ट गार्ड पूरी भर्ती प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सोलन एवं नालागढ़ वन वृत्त के तहत के लगभग एक सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारी जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सोलन वृत सर्किल में गार्ड के पद के लिए प्रदेशभर से कुल 17763 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। इनमें से जनरल केटेगिरी के 13067, एससी से 151, एसटी 1800 और ओबीसी के 2745 शामिल है। इसमें 14435 युवकों एवं 3028 युवतियों ने आवेदन किया है। फोरेस्ट कंजरवेटर सोलन हर्षवर्धन कथूरिया ने कहा कि गुरुवार को 1800 प्रतिभागियों में से 882 ने रिपोर्टिंग की। इनमें से 273 ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कथूरिया ने कहा भर्ती प्रकिया देर सायं तक चलेगी। इसलिए आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।