फोरेस्ट गार्ड भर्ती…अब तक 2077 रिजेक्ट

सोलन —फोरेस्ट गार्ड भर्ती ने आधा सफर पार कर लिया है। 10 दिन तक चलने वाली इस भर्ती का शुक्रवार को पांचवा दिन था। पांचवे दिन आधे से ज्यादा असफल रहे।  जानकारी के अनुसार पांचवंे दिन कुल 804 प्रतिभागियों ने अपनी हाजिरी भरी। इनमें से 379 प्रतिभागियों ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया। भर्ती के पांचवे दिन सांय छह बजे तक कुल 3462 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और फोरेस्ट गार्ड बनने के लिए खूब दमखम दिखाया। इसमें से अब तक 2077 प्रतिभागी रिजेक्ट हो चुके हैं, जबकि 1385 प्रतिभागियों ने गाउंड टेस्ट पास कर आगामी लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। अब यह प्रतिभागी इसी माह की 30 अप्रैल को होने वाली लिखित परीक्षा में भाग लेंगे।   दरअसल पांचवें दिन पॉवर कट होने की वजह से सीसीटीवी कैमरों को सुचारू रखने व वीडियोग्राफी करने के लिए जरनेटर  लगाया गया। सोलन वृत सर्किल में गार्ड के पद के लिए प्रदेशभर से कुल 17763 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। इनमें से जनरल केटेगिरी के 13067, एससी से 151, एसटी 1800 और ओबीसी के 2745 शामिल है। इसमें 14435 युवकों एवं 3028 युवतियों ने आवेदन किया है।  डीएफओ हैडक्वाटर एके वर्मा ने कहा कि शुक्रवार को 1800 प्रतिभागियों में से 804 ने रिर्पोटिंग की। इनमें से 379 ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया है।