फोरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा 30 जून को

नाहन—जिला सिरमौर के नाहन वन वृत्त के तहत वनरक्षकों की 13 पदों के लिए एक सप्ताह से जारी भर्ती प्रक्रिया के ग्र्राउंड टेस्ट का समापन सोमवार को नाहन चौगान मैदान में शांतिपूर्ण तरीके से हो गया। वन वृत्त नाहन के तहत वनरक्षकों के पदों के लिए 575 उम्मीदवारों ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिया है। 13 पदों पर भर्ती के लिए जिला सिरमौर से 5237 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमंे से 2652 उम्मीदवार ही ग्राउंड टेस्ट के लिए अपीयर हुए। वनरक्षकों की भर्ती के अंतिम दिन तक कुल 575 उम्मीदवारों ने ग्राउंड टेस्ट को पास कर अगले दौर में प्रवेश किया है। वहीं इस दौरान आधा दर्जन युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान आब्जेक्शन भी दर्ज करवाए, जिसमें उम्मीदवारों ने वन विभाग के भर्ती अधिकारियों के समक्ष बताया कि वह सफल हुए थे मगर किसी दूसरे व्यक्ति को चयनित कर लिया गया। इसके बाद वन विभाग ने बाकायदा एक बैठक का आयोजन कर अंतिम दिन उन सभी उम्मीदवारों के मामले को सुलझा दिया। डीएफओ हैडक्वार्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि आब्जेक्शन करने वाले युवाओं को बाकायदा वीडियो क्लीपिंग के माध्यम से संतुष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई। उन्होंने बताया कि ग्राउंड टेस्ट में चयनित हुए अभ्यार्थियों का रिटन टेस्ट 30 जून को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित हुए उम्मीदवारों को रिटन टेस्ट के लिए दो-तीन दिन मंे एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, जिसका उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर पर बाकायदा मैसेज आएगा। वहीं उम्मीदवार एडमिट कार्ड विभाग की साइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं।