फोरेस्ट गार्ड भर्ती.. ग्राउंड टेस्ट में 675 फेल

By: Jun 12th, 2019 12:07 am
पहले दिन भर्ती में पहुंचे थे 900 युवा, 225 प्रतिभागियों ने लिखित परीक्षा के लिए किया क्वालिफाई

सोलन -फारेस्ट गार्ड की भर्ती देने सोलन पहुंचे युवाओं में से 675 की सांसे पहले दिन ही फूल गई। तकरीबन 70 प्रतिशत प्रतिभागी ग्राउंड टेस्ट ही पास नहीं कर पाए और मैदान से ही बाहर हो गए। हालांकि इनमें से कई ऐसे युवा है, जिनके दस्तावेज पूरे नहीं पाए गए। इस वजह से ये युवा बाहर हो गए, जबकि अधिकतर प्रतिभागी ग्राउंड टेस्ट ही पास नहीं कर पाए। इस कारण इन युवा प्रतिभागियों का फोरेस्ट गार्ड बनने का सपना अधूरा ही रह गया। जानकारी के अनुसार भर्ती के पहले दिन वन विभाग की ओर से करीब 18 सौ प्रतिभागियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया था। इनमें से 900 युवाओं ने पुलिस ग्राउंड में अपनी हाजिरी दर्ज करवाई। बताया जा रहा है कि भर्ती देने पहुंचे युवाओं में से 675 तो ग्राउंड टेस्ट ही पास नहीं कर पाए, जबकि 225 प्रतिभागियों ने लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दूसरी ओर ग्राउंड टेस्ट में विफल हुए प्रतिभागियों के अनुतीर्ण होने के पीछे अधिक गर्मी होने का भी तर्क दिया जा रहा है।  कहा जा रहा है कि ये प्रतिभागी दूर दराज के क्षेत्रों से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए घंटों सफर कर सोलन पहुंचे थे, कहीं इसी वजह से भी कई प्रतिभागी ग्राउंड टेस्ट पास नहीं कर पाए। गौर रहे कि वन वृत बनने के बाद सोलन में पहली बार फारेस्ट गार्ड की भर्ती हो रही है। 43 पदों के लिए हो रही भर्ती के लिए कुल 18 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। दस दिन तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रतिदिन वन विभाग की ओर से 1800 युवाओं को बुलाया गया है। लेकिन इनमें से दोनों दिन 50 प्रतिशत युवा ही भर्ती के लिए पहुंच रहे हैं। फारेस्ट कंजरवेटर सोलन हर्षवर्धन कथूरिया ने कहा कि पहले दिन 900 प्रतिभागियों की रिर्पोटिंग की गई। इनमें से 225 ने लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है, जबकि 675 प्रतिभागी किसी न किसी कारण से अनुतीर्ण हो गए। उन्होंने कहा कि भर्ती के दूसरे दिन भी एक हजार के आसपास युवाओं की रिर्पोटिंग की गई है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिन के भीतर यह साफ हो जाएगा कि कितने युवक एवं कितनी युवतियों ने लिखित परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App