फोरेस्ट गार्ड भर्ती… 304 उम्मीदवारों ने पास किया ग्राउंड

नाहन—14 जून- वन वृत्त नाहन के तहत जारी नाहन के चौगान मैदान में भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट मंे चार दिनों में 2800 उम्मीदवारों को कॉल किया गया, जिसमें से 1430 ही ग्राउंड टेस्ट के लिए पहुंच पाए हैं। वहीं चार दिनों में अब तक 304 उम्मीदवारों ने ग्राउंड टेस्ट क्वालिफाई कर लिया है। डीएफओ हेड-क्वार्टर नाहन प्रदीप शर्मा ने बताया कि चार दिनों से जारी वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अब तक 2800 उम्मीदवारों को कॉल कर लिया गया है, जबकि 1430 ने ग्राउंड टेस्ट के लिए अपीअर किया है। गौर हो कि जिला सिरमौर के वन वृत्त नाहन के तहत 13 पदों पर वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को 11 से 17 जून तक आयोजित किया जा रहा है। जिला सिरमौर मंे 13 पदों पर 5237 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, मगर अधिकतर आवेदनकर्ता ग्राउंड टेस्ट के लिए भी अभी तक पहुंच नहीं पाए हैं।