फोरेस्ट गार्ड भर्ती…378 में से 65 ही पास

फिजिकल टेस्ट में अधिकतर युवा हो रहे बाहर; 925 को भेजे गए थे कॉल लैटर, 40 फीसदी ही पहुंचे ग्राउंड

हमीरपुर -फोरेस्ट गार्ड भर्ती में युवा ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। भर्ती में रोजाना 40 फीसदी से भी कम युवा मैदान में फिजिकल टेस्ट देने पहुंच रहे हैं। इनमें से 20 फीसदी से भी कम युवा लिखित परीक्षा के लिए सिलेक्ट हो रहे हैं। गर्मी ने युवाओं के पसीने छुड़ाकर रख दिए हैं। बता दें कि फोरेस्ट सर्किल हमीरपुर की भर्ती बहुतकनीकी कालेज बडू के खेल मैदान में चल रही है। बुधवार को 925 युवाआंे को कॉल लैटर जारी किए गए थे। इनमें से 378 युवा ही मैदान में पहुंचे थे, जबकि 547 युवाओं ने भर्ती में रुचि नहीं दिखाई। मैदान में लड़कों व लड़कियों की भर्ती एक साथ करवाई जा रही है। मैदान में 285 लड़के व 93 लड़कियां फिजिकल टेस्ट देने पहुंची थी। प्रचंड गर्मी के चलते अधिकतर युवा 100 मीटर और हाई जंप की बाधा पार नहीं कर पाए। फिजिकल टेस्ट में 52 लड़के व 13 लड़कियां ही फिजिकल टेस्ट में पास हो पाई हैं, उन्हें 100 मीटर, हाईट, लांग जंप, हाई जंप और 800 मीटर की बाधा पार करके ही यह मुकाम हासिल किया है। भर्ती प्रक्रिया में वीडियो रिकार्डिंग भी की जा रही है, ताकि किसी भी युवा को कोई संदेह हो, तो वह वीडियो देखकर अपनी दुविधा दूर कर सकते हैं। गौर रहे कि 12 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 22 जून तक युवाओं के फिजिकल टेस्ट लिए जाएंगे, जबकि 30 जून को फिजिकल टेस्ट में पास युवा लिखित परीक्षा में भाग ले सकेंगे।