फोरेस्ट भर्ती …386 में से 82 पास

100 मीटर दौड़ को पार करने में युवाओं का फूल रहा दम,गर्मी के चलते कम पहुंच रहे युवा

हमीरपुर – फोरेस्ट गार्ड भर्ती के दूसरे दिन 82 युवा फिजिकल टेस्ट में पास हो पाए हैं। इनमें 75 लड़के व सात लड़कियां हैं। खराब मौसम भी युवाआंे के हौंसलों को तोड़ नहीं पाया है। युवाओं ने फोरेस्ट गार्ड बनने के लिए मैदान में खूब पसीना बहाया। बता दें कि बहुतकनीकी कालेज बडू के खेल मैदान में हमीरपुर वन सर्कल की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को 930 युवाओं को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 386 युवा ही फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे थे। जबकि 544 युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में रूचि नहीं दिखाई है। फिजिकल टेस्ट में 82 युवा ही पास हो पाए हैं जबकि 304 युवा मैदान में सफल नहीं हो पाए हैं। फिजिकल टेस्ट में युवाओं के लिए 100 मीटर की दौड़ बाधा बन गई है। 50 से 60 फीसदी युवा पहली बाधा में ही फेल हो रहे हैं। रही सही कसर हाईजंप में पूरी हो रही है। ऐसे में कई युवाओं के फोरेस्ट गार्ड के सपने धराशाही हो रहे हैं। लड़कों व लड़कियों की भर्ती प्रक्रिया एक साथ करवाई जा रही है। मैदान में युवाओं की वीडियो रिकार्डिंग भी हो रही है, ताकि अगर किसी को थोड़ी भी दुविधा हो, तो वह रिकार्डिंग के जरिए अपना शक दूर कर सकते हैं। फोरेस्ट गार्ड बनने के लिए युवा प्रचंड गर्मी में भी खूब पसीना बहा रहा है, ताकि उनका भी नौकरी का सपना पूरा हो सके। हालांकि बुधवार सुबह थोड़ी देर के लिए मौसम खराब रहा, लेकिन उसके बाद मौसम सुहावना बना रहा।