बंगलादेश के पहले मैच में तमीम का खेलना संदिग्ध

By: Jun 1st, 2019 6:30 pm
 

Related imageलंदन –  खिलाड़ियों की चोटों से परेशान बंगलादेश की विश्वकप के पहले ही मुकाबले से ठीक पूर्व तमीम इकबाल की कलाई की चोट ने चिंता बढ़ा दी है, जिनका रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। बंगलादेशी टीम के शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान तमीम की कलाई पर गेंद लग गयी थी जिसके बाद वह मैदान पर नहीं रूके और तुरंत ड्रैसिंग रूम की ओर चले गये थे। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड(बीसीबी) के अधिकारियों के अनुसार तमीम के एहतियातन एक्स रे कराये गये हैं जिसमें उनके फ्रैक्चर नहीं होने की पुष्टि हुयी है लेकिन उनके हाथ पर सूजन है जिससे उनका खेलना फिलहाल संदिग्ध माना जा रहा है। चयनकर्ता हबीबुल बशर ने एक्स रे से पहले कहा था कि यदि तमीम के हाथ पर फ्रैक्चर होगा तो उनका उपलब्ध रहना नामुमकिन होगा। लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह संभवत: रविवार को मैच में खेल सकते हैं। तमीम का दोबारा मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा जिसके बाद उनकी फिटनेस पर कोई फैसला होगा। बायें हाथ के बल्लेबाज़ इससे पहले भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेल पाये थे। तमीम यदि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाते हैं तो बंगलादेशी टीम के शीर्ष क्रम के लिये परेशानी हो सकती है क्योंकि वह टीम के अहम स्कोरर में हैं। बंगलादेशी टीम तमीम के अलावा मशरफे मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान और महमूदुल्लाह की चोटों से भी परेशान है जो पूरी तरह फिट नहीं है। महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की थी और कंधे की चोट से अभी पूरी तरह उबर नहीं पाये हैं। वहीं ऑलराउंडर सैफद्दीन भी पीठ की चोट से उबर नहीं पाये हैं और उपचार करा रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App