बंगाणा में पाकिस्तान मुर्दाबाद

By: Jun 20th, 2019 12:03 am

शहीद की पार्थिव देह पहुंचते ही पड़ोसी मुल्क के खिलाफ फूटा लोगों का आक्रोश

बंगाणा – ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत सरोह गांव के शहीद सैनिक अनिल जसवाल का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान सेना के जवानों ने सलामी दी।  शहीद सैनिक की पार्थिव देह करीब चार बजे बंगाणा, लठियाणी होती हुई   गांव पहुंची तो हर आंख नम हो गई।  सैकड़ों  ने नम आंखों से शहीद  को अंतिम विदाई दी। शहीद अनिल के ताया के बेटे संदीप (भाई) द्वारा पार्थिव देह कोे मुखाग्नि दी।  शहीद के पिता अशोक कुमार को लोग ढांढस बंधवा रहे थे। वहीं, शहीद पार्थिव देह पहुंचते ही पत्नी श्वेता जसवाल होश खो बैठी। वहीं, माता अनीता  , बहन सपना   का भी रो-रोकर बुरा हाल था।   इससे पहले बंगाणा में शहीद  की पार्थिव देह पहुंचने पर युवाओं में बाइक रैली निकाली। जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे खूब गूंजे।  वहीं, अनिल जसवाल अमर रहे के नारों से भी आसमान गुंजायमान रहा। शहीद अनिल जसवाल के अंतिम संस्कार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार, उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, एसपी ऊना दिवाकर शर्मा, बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, डायरेक्टर मिल्कफेड राजेंद्र मलांगड़,   कैप्टन अभिनव शर्मा, ब्रिगेडियर सुरेश वर्मा, मेजर रघुवीर सिंह, पूर्व विधायक रामनाथ शर्मा के अलावा अन्य सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। बता दें कि बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत चम्याड़ी के गांव सरोह के सेना में तैनात जवान अनिल जसवाल (27) श्रीनगर के अनंतनाग में आतंक हमले में शहीद हुए हैं। शहीद अनिल जसवाल 13जैक रायफल में तैनात थे। वर्तमान में तीन आरआर में अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन सोमवार रात करीब तीन बजे सेना के जवानों पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें अनिल शहीद हो गए। बहरहाल लाड़ले की शहादत पर जहां परिजनों को फख्र है, वहीं बेटे  के जाने का दुख भी जो शायद भी ताउम्र भुलाया जा सके।   शहीद के परिजनों को  लोग पूरा दिन ढाढस बंधाते रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App