बघेरी तांदी-जनौण कुंडलू मार्ग के टेंडर अवार्ड

नालागढ़—नालागढ़ उपमंडल की बघेरी तांदी-जनौण कुंडलू-टडीघाट मार्ग की दशा अब बहुरने वाली है। नाबार्ड से चार करोड़ 74 लाख 46 हजार रुपए की स्वीकृति मिलने के उपरांत विभाग द्वारा इसके टेंडर अवार्ड कर दिए गए है और इसके निर्माण की अवधि एक वर्ष रखी गई है। पंजाब सीमा के साथ सटे बघेरी से नालागढ़-स्वारघाट एनएच मार्ग को जोड़ने वाले इस साढ़े सात किलोमीटर कच्चे मार्ग की दशा दुरुस्त बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग नालागढ़ मंडल ने इसकी चार करोड़ 74 लाख 46 हजार रुपए की डीपीआर तैयार करके नाबार्ड को मंजूरी के लिए भेजी थी, जिसे यहां से स्वीकृति मिल चुकी है और इसका कार्य भी शुरू कर दिया गया है। विभाग के मुताबिक जहां यह तंग सड़क है, उसे खोलकर इसे चौड़ा बनाया जाएगा, वहीं 39 छोटी पुलियों व चार बड़ी पुलियों के निर्माण के अलावा ड्रेनेज की माकूल व्यवस्था की जाएगी, वहीं पैराफिट भी बनाए जाएंगे। इस सड़क के पूरी तरह से दुरुस्त बनने से लोगों की चिरलंबित मांग पूरी होगी, वहीं उन्हें बढि़या सड़क की सुविधा मुहैया होगी, जिससे वह आसानी से आवागमन कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार नालागढ़ हल्के के तहत बघेरी के पास से एनएच को निकलने वाले इस लिंक मार्ग के दिन बदलने वाले है। उपमंडल के चंगर क्षेत्र के बघेरी से तंदी जनौण कुंडलू टडीघाट वाला यह मार्ग नालागढ़-स्वारघाट एनएच से जाकर मिलता है, जिससे एनएच व बघेरी के बीच आने वाले आधा दर्जन से अधिक गांवों के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इस मार्ग पर जनौण, कोटला, झज्जरा, नंगल ढका, ऊंटपुर, बघेरी आदि गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। यिह सड़क तीन  मीटर पूरी तरह से पक्की बनेगी, जबकि पूरी सड़क पांच से सात मीटर चौड़ी बनेगी, जिससे जहां वाहनों के आवागमन में सुगमता होगी, वहीं लोगों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोनिवि नालागढ़ मंडल के एसडीओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि विभाग ने इस संपर्क मार्ग की 4,74,46,000 रुपए की डीपीआर नाबार्ड से स्वीकृत होने के उपरांत इसके टेंडर अवार्ड कर कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में इसका काम पूर्ण कर लिया जाएगा।