बच्चों की तलाश में दिल्ली पहुंची पुलिस

By: Jun 13th, 2019 12:01 am

 सुजानपुर बाल आश्रम से भागे बच्चों को ढूंढने में जुटी तीन टीमें

सुजानपुर – सुजानपुर बाल आश्रम से भागे बच्चों की तलाश को लेकर सुजानपुर पुलिस  दिल्ली पहुंच गई है। पुलिस द्वारा लापता बच्चों का सुराग लगाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इसके साथ ही जिला कांगड़ा बैजनाथ और हमीरपुर एवं ऊना में भी पुलिस की टीम पहुंचकर बच्चों को ढूंढ रही है। बता दें कि  सुजानपुर पुलिस ने लापता बच्चों की तलाश के लिए लेकर तीन टीमों का गठन किया है, जिसमें खुद थाना प्रभारी बच्चों के घरों में पहुंचकर तमाम जानकारी लेकर उनकी तलाश में जुटे हैं। बुधवार को थाना प्रभारी सुजानपुर सुभाष शास्त्री की अगवाई में एक टीम बैजनाथ  पहुंची, जबकि एक टीम देर रात ही देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुई है, जो बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच गई है। इसके साथ ही तीसरी टीम हमीरपुर के साथ-साथ ऊना जिलों में सर्च अभियान आगे बढ़ाते हुए कार्य कर रही है। गौर हो कि सुजानपुर बाल आश्रम से रविवार रात चार बच्चे ताला खोलकर भाग गए थे। मध्यरात्रि गायब हुए बच्चों के भागने की वारदात बाल आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हुई है। इस पर अधीक्षक बाल आश्रम द्वारा बच्चों के भाग जाने संबंधी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सुजानपुर में दर्ज करवाई। लापता बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने भी मंगलवार को बाल आश्रम सुजानपुर में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बच्चे यहां से कैसे और क्यों भागे, इस पर विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही वहां सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी देखी। उसके बाद ही बच्चों को ढूंढने के लिए टीमों का गठन किया गया।  सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि बाल आश्रम से गायब हुए चारों बच्चों की तलाश युद्ध स्तर पर जारी है। इसके लिए टीमों का गठन हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में टीमें काम कर रही हैं, जहां ये बच्चे रहते हैं, उनके घरों पर जाकर छानबीन की जा रही है और वहां से तथ्य जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल बाल आश्रम से भागे बच्चों की तलाश जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App