बजरंग टीटी गारमेंट के ब्रांड एंबेसेडर

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली -टीटी लिमिटेड ने भारत के वर्ल्ड नंबर-1 पहलवान, बजरंग पूनिया को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। कुश्ती एक ऐसा खेल है, जो शक्ति, साहस और बुद्धिमत्ता का प्रतीक है। यह विशेष रूप से हिंदी हृदयभूमि में पुरुषों के बीच सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। टीटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय के जैन ने कहा कि वे अपने ब्रांड एंबेसेडर के रूप में रियल हीरो चाहते थे, न कि इनरवियर श्रेणी के अन्य ब्रांड के रूप में फिल्मी हीरो। बजरंग पुनिया ने एशियाई खेल और विश्व चैंपियनशिप जीती है और ओलंपिक स्वर्ण पदक के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावनाओं में से एक है। टीटी लिमिटेड पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए इनरवियर, कैजुअल वियर और एक्टिव वियर की पूरी शृंखला उपलब्ध कराता है और दोनों संगठित रिटेल चेन, ईबीओ को टीटी बाज़ार के नाम से और वितरकों/व्होलसेलरों के माध्यम से बेचता है। यह टीटी के ब्रांड नाम से अपने इनरवियर बेचता है और ब्रांड हाईफ्लायर के तहत आकस्मिक / सक्रिय पहनते हैं। कंपनी को भरोसा है कि बजरंग पूनिया अपने पुरुष लक्षित दर्शकों के साथ संपर्क बनाएगा और अपनी मर्दाना अपील को बढ़ाएगा। कंपनी अपने परिधान के टर्नओवर में 30 फीसदी की वृद्धि देख रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App