बजरंग विश्व रैंकिंग में फिर नंबर वन

By: Jun 21st, 2019 5:16 pm
 

नई दिल्ली – विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता भारत के पहलवान बजरंग पुनिया की यूनाइटेड व‌र्ल्ड रेसलि‍ंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) विश्व रैंकिंग में बादशाहत कायम है और वह 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं। यूडब्ल्यूडब्ल्यू की रैंकिंग में इस बार भारत के 15 पहलवान शामिल हैं। ऐसा पहली बार है कि भारत के ज्यादा पहलवानों को इस रैंकिंग में जगह मिली है। बजरंग 78 अंकों के साथ नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं और दूसरे स्थान पर 60 अंक के साथ मौजूद जापान के पहलवान ताकुतो ओतोगुरा से उनका 18 अंकों का फासला है। तीसरे स्थान पर रूस के पहलवान अखमेद चाखेर 41 अंकों के साथ हैं। 61 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में राहुल अवारे 26 अंकों के साथ छठे स्थान पर और 74 किग्रा वर्ग में अमित धनखड़ 28 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। 79 किग्रा वर्ग में प्रवीण राणा 28 अंकों के साथ छठे, 86 किग्रा वर्ग में दीपक पुनिया 28 अंकों के साथ नौंवें, 92 किग्रा वर्ग में विकी 25 अंकों के साथ नौंवें और 125 किग्रा वर्ग में सुमित 36 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। महिला वर्ग में 57 किग्रा वर्ग में पूजा ढांडा रैंकिंग में चौथे, 50 किग्रा वर्ग में सीमा आठवें, 53 किग्रा वर्ग में विनेश फोगाट छठे, 59 किग्रा वर्ग में सरिता पांचवें और मंजू नौंवें स्थान पर हैं। 65 किग्रा वर्ग में रितू फोगाट दसवें और 68 किग्रा वर्ग में दिव्या काकरान दसवें स्थान पर हैं। यूडब्ल्यूडब्ल्यू की ग्रीको रोमन शैली रैंकिंग में इस बार भारत के पहलवान का नाम शामिल हुआ है। 60 किग्रा वर्ग में ज्ञानेंद्र ने नौवां स्थान हासिल किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App