बड़े बदलाव की तैयारी में कांग्रेस, उत्तर प्रदेश में भंग हुईं सभी जिला समितियां

By: Jun 24th, 2019 3:41 pm

राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस बड़े बदलाव के मूड में है. कर्नाटक के बाद अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने सभी जिला समितियों को भंग कर दिया है. कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू को पूर्वी उत्तर प्रदेश के संगठन के फेरबदल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. पश्चिमी यूपी के प्रभारी का ऐलान अभी नहीं किया गया है.संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि हाल में होने वाले विधानभा उपचुनाव के लिए प्रत्येक सीट पर दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद 13 विधानसभा सीटें रिक्त हुई हैं, जिन पर जल्द ही उपचुनाव होने है. कांग्रेस उपचुनाव के जरिए हार के बाहर निकलना चाहती है.कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू ने Aajtak.in से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने हमारे ऊपर भरोसा करते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए हरसंभव कोशिश करूंगा. आज के बदलते हुए राजनीतिक माहौल में संगठन को खड़ा करने की बड़ी चुनौती है, लेकिन हम संपर्क, संवाद और संघर्ष के जरिए पार्टी को दोबारा से मजबूती देने के दिशा में काम करेंगे.बता दें 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में अपनी सीट नहीं बचा सके, उन्हें बीजेपी की स्मृति ईरानी के हाथ करारी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि कांग्रेस ने चुनाव से ऐन पहले प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री कराते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस सूबे में करारी मात के बाद बड़े फेरबदल के लिए कदम उठाया है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App