बड़े स्क्रीन वाले सैमसंग टीवी की बिक्री में इजाफा

By: Jun 23rd, 2019 12:05 am

चंडीगढ़ – विश्वकप से ठीक पहले मई के महीने में सैमसंग इंडिया ने 55 इंच और इससे बड़ी स्क्रीन वाली टीवी की बिक्री में, जिसमें कंपनी की क्यूएलईडी टीवी और यूएचडी टीवी रेंज भी शामिल है, पिछले साल की तुलना में 110 प्रतिशत अधिक वृद्धि देखी है। इसी अवधि में सैमसंग के अल्ट्राक-प्रीमियम 75 इंच और इससे बड़े टीवी की बिक्त्री भी पांच गुना बढ़ी हैएजो इस बात का संकेत है कि उपभोक्तास विश्वर कप का आनंद लेने के लिए बड़े स्क्रीन वाले टीवी को प्राथमिकता दे रहे हैं। सैमसंग भारत में पिछले 13 सालों से टीवी में मार्केट लीडर है। प्रीमियम टीवी सेगमेंट (55 इंच और इससे अधिक) में भी मार्च 2019 के अंत तक इसकी बाज़ार हिस्सेंदारी 47 प्रतिशत थी, जिसे बड़ी स्क्रीन टीवी की बढ़ती बिक्री के मद्देनजर इस दिवाली तक 55 प्रतिशत तक ले जाने की योजना है। हाल ही में लांच4 हुए सैमसंग क्यूएलईडी 8 के टीवी के साथ, सैमसंग की नजऱ अल्ट्रा.प्रीमियम टीवी (75 इंच और इससे अधिक) सेगमेंट में 70 प्रतिशत बाज़ार हिस्स़ेदारी हासिल करने पर है, जो वर्तमान में 53 प्रतिशत है। उपभोक्ताप आज अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाने की आंकक्षा रखते हैं। 2019 में ओवरऑल टीवी मार्केट में 55 इंच और इससे बड़े टीवी की हिस्सेआदारी 20 प्रतिशत रहने का अनुमान हैए जो 2017 में 8 प्रतिशत थी। जनवरी-मार्च 2019 तिमाही मेंए 55 इंच और इससे बड़े टीवी सेगमेंट की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 55 प्रतिशत बढ़ी है। इस अवधि में, सैमसंग ने 55 इंच और इससे बड़े टीवी की बिक्री में 70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। सैमसंग की क्यूएलईडी 8के टीवी की नई रेंज में 75 इंच (189 सेंटीमीटर) की कीमत 1099900 रुपए है, जबकि 82 इंच (207 सेंटीमीटर) की कीमत 1699900 रुपए होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App