बढ़त के आधार पर ऊना को तीन अंक

By: Jun 4th, 2019 12:02 am

 ऊना —अंतर जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत संतोषगढ़ खेल मैदान में ऊना व कांगड़ा के बीच खेला गया तीन दिवसीय मैच ड्रा रहा। इसमें ऊना को पहली पारी में मिली लीड की बदौलत तीन अंक प्राप्त हुए। जबकि कांगड़ा को एक से संतोष करना पड़ा।  ऊना ने पहली पारी में 342 रन बनाए, जिसके जवाब में कांगड़ा की पूरी टीम 234 रन पर आउट हो गई थी। दूसरी पारी खेलने उतरी ऊना की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 319 रनों पर पारी घोषित कर दी। इसमें अंकित कलसी ने 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि अंकुश व प्रियांशु ने 35-35 रन बनाए और गौरव ने 29 रनों का योगदान टीम को दिया। गेंदबाजी करते हुए कांगड़ा के चाहत, अपूर्व ने दो-दो विकेट लिए, जबकि पंकज व अविकाश ने एक-एक विकेट हासिल किया।  वहीं, इंदिरा मैदान ऊना में हमीरपुर व कुल्लू के बीच खेला गया मैच बेनतीजा रहा। हमीरपुर को पहली पारी में मिली लीड की बदौलत तीन अंक दिए गए, जबकि जबकि कुल्लू को एक अंक मिला है। मैच के तीसरे दिन 369 रनों से आगे खेलने उतरी हमीरपुर की टीम ने 566 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसमें अंकित ने शानदार 152 और शौर्य गर्ग ने 101 रन की शतकीय पारियां खेलकर टीम को मजबूती प्रदान की। कुल्लू की टीम ने पहली पारी में 289 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कुल्लू की टीम ने दो विकेट के नुक्सान पर 236 रन बनाए। इसमें विजय डोगरा ने 107 और गौरव ने 93 रनों का योगदान टीम को दिया। उधर, पेखूबेला खेल मैदान में खेले गए मैच में चम्बा ने सोलन को आठ विकेट से हराया। इस जीत से चंबा को छह अंक हासिल हुए। चंबा ने पहली पारी में 254 रन बनाए थे। जिसके जवाब में सोलन की टीम 198 रनों पर ढेर हो गई। इसमें चंबा को 56 रन की लीड हासिल हुई थी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी सोलन की टीम 202 रनों पर सिमट गई। इसमें दीपेंद्र ने 55, शुभम नेगी ने 38 व जोगिंद्र ने 34 रनों का योगदान टीम को दिया। गेंदबाजी करते हुए चंबा के रोहित व उमेश ने तीन-तीन विकेट हासिल किए जबकि ऋषभ ने दो तथा राहुल ने एक विकेट चटकाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App