बढ़ा हुआ ऑटो किराया कल से

सोलन—सोलन शहर में ऑटो की सवारी करने के लिए अब आपको अपनी जेबें ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती हैं। शूलिनी  ऑटो रिक्शा आपरेटर्ज यूनियन सोलन ने 16 जून से शहर में ऑटो किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बाबत यूनियन ने शुक्रवार को उपायुक्त सोलन को पत्र देकर सूचना दे दी है। हालांकि किराया बढ़ाए जाने को लेकर अधिकारिक तौर पर कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में ऑटो यूनियन व प्रशासन के बीच टकराव होने का अंदेशा बढ़ सकता है। बता दें कि पिछले लगभग एक वर्ष से ऑटो यूनियन जिला प्रशासन से किराया वृद्धि करने की मांग करती आ रही है। इस मांग को लेकर कार्यकारिणी के पदाधिकारी बार-बार उपायुक्त व आरटीओ से मिलते रहे हैं, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। शुक्रवार को उपायुक्त को सौंपे गए पत्र में ऑटो यूनियन ने साफ शब्दों में लिखा है कि वे 16 जून से बढ़ा हुआ किराया लेना आरंभ कर देगी। यूनियन का कहना है कि न्यूनतम किराया पिछले दस वर्षों से नहीं बढ़ाया गया, जबकि इन दस वर्षों में महंगाई आठ गुणा बढ़ी है। उनका कहना है कि वर्ष 2016 में उपायुक्त कार्यालय द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी कि प्रत्येक दो वर्षों बाद किराया वृद्धि की जाएगी। बार-बार निवेदन करने के बाद भी निर्णय नहीं लिया गया और पिछले दो माह तक आदर्श आचार संहित को हवाला देकर रोका गया। वर्ष 2016 में जारी की गई अधिसूचना के हिसाब से 16 जून को तीन वर्ष पूरे हो जाएंगे, ऐसे में इस दिन से यूनियन बढ़ा हुआ किराया वसूल करेगी। शूलिनी ऑटो रिक्शा आपरेटर्ज यूनियन प्रधान दिनेश शर्मा ने बताया कि यूनियन अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी। शहर में 16 जून से न्यूनतम किराया 10 रुपए वसूला जाएगा। े