बढेड़ा में इमारती लकड़ी जली

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

हरोली—विधानसभा क्षेत्र हरोली के तहत गांव बढेड़ा में आग लगने से दो भैंसें झुलस गई हैं। जबकि भयकंर आग ने बालण, ईमारती लकड़ी व चारे को जलाकर राख कर दिया। फायर ब्रिगेड ऊना की टीम ने मौके पर पहंुचकर आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में जोगिंद्र सिंह पुत्र जग्गूराम निवासी बढेड़ा का करीब 70 हजार का नुकसान हुआ है। आग से झुलसी भैंसों का उपचार आयुर्वेदिक अस्पताल ईसपुर के चिकित्सक डा. मनोज कुमार व उनकी टीम कर रही है। वहीं, पुलिस ने आग लगने के कारणों की तलाश शुरू कर दी है। पीडि़त जोगिंद्र सिंह ने बताया कि इसके रिहायशी मकान के साथ लगी लकडि़यों में अचानक ही आग लग गई। इसने भैंसों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से दो भैंसें बुरी तरह से झुलस गई हैं। जबकि इसके आसपास रखा बालण, इमारती लकड़ी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इस पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहंुचकर आग पर काबू पाया और साथ लगती संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचाया। जिला फायर अधिकारी नितिन धीमान ने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और साथ लगती संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App