बताया बेटा और दे दी बेटी

नाहन मेडिकल कालेज में बच्चों की अदला-बदली का आरोप

नाहन  – जिला सिरमौर के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में नवजात शिशु की अदला-बदली करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 10 से 12 बजे के बीच कालेज में तीन नवजात शिशुओं ने जन्म लिया। इसमें से एक परिवार का आरोप है कि जन्म के तुरंत बाद ही बताया गया कि बेटा हुआ है और दिखाने के बाद शिशु को वापस ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्हें बेटी थमा दी गई। इस बारे में एक शिकायत गुन्नुघाट पुलिस को लिखित तौर पर  दी गई है। पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बेटे के जन्म को लेकर गलतफहमी हुई है या फिर ड्यूटी पर तैनात किसी कर्मी या साथ के लोगों ने परिवार को बेटे के जन्म की गलत सूचना दे दी। बहरहाल असल बात जांच के बाद सामने आएगी। बताया जा रहा है कि यदि मामला सुलझा नहीं तो पुलिस इस मामले में डीएनए टेस्ट भी करवा सकती है। वहीं, नवजात शिशु के सैंपल लेने में कुछ दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक श्रीरेणुकाजी क्षेत्र के चुली गांव के रहने वाले कुशल ने शिकायत में कहा है कि उनकी पत्नी संगीता ने बेटे को जन्म दिया था। बाद में उनकी गोद में बेटी को डाल दिया गया। उधर, गुन्नूघाट पुलिस चौकी से शिकायत की पुष्टि की गई। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। उधर, मेडिकल कालेज नाहन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. डीडी शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में पाया गया है कि किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है। जिस व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई है, उसकी बच्ची का वजन अल्ट्रासाउंड व फिजिकल वजन से आपस में मेल खा रहा है उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा गलत संदेश दिए जाने से यह कन्फ्यूजन पैदा हुआ है।