बबेहड़ में ट्रैफिक के लिए बाधा बन रहे रेहड़ा चालक

By: Jun 7th, 2019 12:05 am

दौलतपुर चौक—क्षेत्र के बबेहड़ रायपुर सड़क पर कच्ची ईंटो की ढुलाई करने वाले रेहड़ा चालक आम जनमानस के लिए ट्रैफिक की समस्या पैदा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों शाम कुमार, सर्बजीत, दीपक, तरसेम, रवि इत्यादि ने बताया कि सुबह हो या शाम हर समय उक्त सड़क पर रेहड़ों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे उक्त सड़क पर लोगों को आवागमन में दिक्कत आती है। साथ ही हर समय दुर्घटना का भय भी बना रहता है। उन्होंने बताया कि उक्त रेहड़ा चालक मनमानी एवं बहसबाजी पर भी उतारू हो जाते है। इसके अलावा टूटी हुई ईंटे कुछ रेहड़ा चालक सड़क पर ही फेंक जाते है जो भी वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनती है और जैसे ही कोई बड़ा वाहन वहां से गुजरता है तो धूल उड़ने लगती है, जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। उधर, रायपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान तरसेम सिम्मी ने लोक निर्माण विभाग एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन रेहड़ा चालकों को वैकल्पिक मार्ग पर चलने के निर्देश दिए जाएं और सड़क कच्ची ईंटे फेंके जाने पर जल्द रोक लगाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App