बम्बोल में तीन लाख से बनेगा सामुदायिक भवन

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—विधायक राजेंद्र गर्ग ने कपाहड़ा पंचायत के बम्बोल गांव के लोगों को सौगात दी है। विधायक ने गांव में तीन लाख रुपए से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक गर्ग ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक बढ़त दिलाने के लिए जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण होने से लोगों को लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि चुनाव क्षेत्र घुमारवीं की सभी पंचायतों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे प्रत्येक गांव का समग्र विकास सुनिश्चित बनाया जा सके। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की विकासात्मक योजनाओं के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत करवाए हंै। अनेकों विकासात्मक कार्यों को शुरू किया गया है। प्रदेश सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल के भीतर ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी है। विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बेहतर यातायात की सुविधाएं प्रदान करने के लिए सड़कों का सुधारीकरण किया जा रहा है। सड़कों को चकाचक किया जा रहा है। विधायक गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए न केवल विभिन्न योजनाएं ही चलाई जा रही है, अपितु अनेको योजनाओं पर उपदान उपलब्ध करवाकर किसानों को लाभाविन्त किया जा रहा है। 2022 तक किसानों की आय को दोगुणा करने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पूरा करने के लिए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस मौके पर राम प्रकाश पटियाल, नवीन शर्मा, विनय शर्मा, दलवीर सिंह, अमर सिंह, जीत राम, महेंद्र सिंह, शिव कुमार, रविंद्र मल्होत्रा, विनीत रनौत, सोनू कुमार व जितेंद्र धीमान सहित काफी सं या में लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App