बरसात में रखें पशुओं का ख्याल

By: Jun 30th, 2019 12:05 am

नौहराधार —बरसात के मौसम में पशु को कई प्रकार की बीमारी जकड़ लेती है, जिससे कई पशु संक्रामक रोग से मर जाते हंै। बरसात में गाय, बैल, भैंस, भेड़-बकरियों को रोग लग जाते हैं। हर वर्ष समय पर उपचार न करने पर हजारों पशु मर जाते हैं, जिसे लेकर  पशुपालकों को अपने पशुओं की सुरक्षा हेतु सतर्क रहने की आवश्यकता होती है। बरसात के मौसम में पशुओं को मुंह-खुर,  गलघोंटू सहित कई बीमारियों का खतरा बना रहता है। पशुओं को टीके लगवाकर व ऐहतिहात बरतकर अपने पशुओं को इन बीमारियों से बचा सकते हैं। बरसात के मौसम में पशुओं को लगने वाली बीमारियों से बचाव को पशुपालन विभाग भी सतर्क रहता है। विभाग समय-समय पर पशुपालकों को ऐहतिहात बरतने की सलाह देते रहते हैं । पशुपालन विभाग नौहराधार ने बरसात आने से पहले बीमारियों के लक्षण के बारे में पशुपालकों को सलाह दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार बरसात के मौसम में पशुओं को कई बीमारियां लग जाती हैं। बरसात में पशुओं में मच्छरों, चिडन, पिस्सू पड़ने से पशुओं को कई बीमारियाँ लग जाती हैं । बीमारी से पशुओं का मूत्र लाल हो जाता है, तेज बुखार व मलेरिया सहित अन्य बीमारियां घेर लेती हैं । पशुपालन विभाग के चिकित्सक डाक्टर अमित वर्मा ने बताया कि गर्म क्षेत्रों में बरसात में दुधारू पशुओं को खुरिया, अफरा, जैसे संक्रामक रोग हो सकते हैं। इसके लिए पशुपालन विभाग मुफ्त में टीकाकरण करता है। इन्होंने बताया कि इसकी रोकथाम के लिए पशुपालकों को पशुशाला में सुखा चने डालने, घर के पास पानी जमा न होने देना, पशुओं को प्रतिदिन नहलाने तथा गोशाला में सफेदे के पत्तों का बिछौना बिछाने की सलाह दी है। इसके आलावा हरे घास में कीड़े की वजह से यकृत फलकु अधिक मात्रा में होता है। इसके लिए पशुओं के पेट की दवाइयां देना जरूरी होता है। घोंघा को रोकने के लिए पशुओं के आसपास नमक के पानी का छिड़काव करना जरूरी है, जबकि थनेला रोकथाम के लिए पशु के थनों को दूध निकालने से पहले व बाद में गुलाबी दवाई से धोना चाहिए। पशु को दूध निकालने के आधे घंटे तक बैठने नहीं देना चाहिए। डाक्टर अमित वर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में पशुओं को सबसे ज्यादा बीमारिया लगती हंै। बीमारी लगने पर तुरंत चिकित्सकों की सलाह लें। पशुपालकों को पशुओं को लगने वाले रोग व उनकी रोकथाम के उपाय के लिए चिकित्सकों से पूछ सकते हैं। पशुपालक अपने पशुओं को बरसात से पहले मंुह व खुर पका तथा गलघोंटू के टीके अवश्य लगाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App