बराबरी पर छूटा भाटी पीर दंगल

राजा का तालाब में पहली माली का महादंगल बारिश के कारण रहा बराबर

राजा का तालाब -राजा का तालाब भाटी पीर बाबा का महादंगल मेला सोमवार देर रात बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इससे पूर्व दोपहर करीब एक बजे दंगल में प्रथम स्थान हासिल करके मल्ल सम्राट तथा द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ माली के पहलवानों को दिए जाने वाले गुर्ज की पूजा-अर्चना करके राजा का तालाब बाजार में ढोल नगाड़ों के साथ प्रबंधक कमेटी ने पीर बाबा को चढ़ाए जाने वाले झंडे के साथ एक शोभायात्रा निकाली । इस दौरान गांधी बाजार के पीर बाबा की महंत जस्सी ने अपने डेरे की छत से नोटों की वर्षा करके छिंज मेला प्रबंधक कमेटी का मनोबल बढ़ाया। बेहतरीन कुश्तियों के उपरांत दो लाख 81 हजार की राशि की प्रथम माली की कुश्ती अंतरराष्ट्रीय पहलवान प्रीतपाल फगवाड़ा व मौसम खत्री पहलवान  के बीच करवाई गई, जिसमें कड़े मुकाबले के बीच में ही अचानक हुई भारी बारिश के कारण मुकाबला बराबरी पर छूटा , वहीं 2 लाख 81 हजार की एक और माली की कुश्ती गौरव माच्छीवाड़ा व जस्सा पट्टी  के बीच करवाई गई, जिसमें दोनों पहलवानों ने एक-दूसरे पर बेहतरीन दांव पेंच दिखाए, लेकिन बारिश की वजह से यह कुश्ती भी बराबरी पर रही। इससे पहले एक लाख 51 हजार की तृतीय माली के लिए ईरान के औदी पहलवान व जम्मू के विनियामिन के बीच मुकाबला हुआ । इस दौरान औदी पहलवान ने जम्मू के विनियामिन को पटखनी देकर तृतीय माली अपने नाम की । वहीं, 1.51 लाख       की एक अन्य माली भी काफी संघर्षपूर्ण रही, जिसमें करणवीर जालंधर ने ईरान के मुस्तफा को हराकर इस माली पर अपना कब्जा जमाया। इस बीच मंदोली कमेटी प्रधान ने राजा का तालाब छिंज कमेटी को 1 लाख 21 हजार की प्रोत्साहन राशि भेंट की।