बरामदे में सो रहे परिवार पर चाकू-रॉड से वार

नादौन—थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत लाहड़ गांव में गुरुवार देर रात जमीनी विवाद के कारण दो सगे भाइयों के परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस कारण एक वृद्धा व लड़की सहित कुल पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में चाकू, रॉड सहित अन्य तेजधार हथियारों का जमकर प्रयोग हुआ। चार घायलों का नादौन अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि एक गंभीर घायल व्यक्ति को मेडिकल कालेज हमीरपुर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर आगे छानबीन आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार कल्पना बाला पत्नी राकेश कुमार निवासी बलोटी लाहड़ ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा कि गुरुवार देर रात करीब 11 बजे जब उसके पति व अन्य परिजन घर के बरामदे में सो रहे थे, तो उसके ताया ससुर के बेटे व उसके परिजनों ने उनके घर के लकड़ी के गेट को तोड़ कर अंदर आकर अचानक उसके पति व अन्य परिजनों पर चाकू व रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसके पति राकेश कुमार को पीठ पर चाकू से गंभीर चोट आई हैं, जिन्हें हमीरपुर मेडिकल कालेज रैफर किया गया है। कल्पना ने बताया कि इस हमले में उनके घर आई उसकी मां कौशल्या देवी व उसकी बेटी सरिता भी घायल हुई है, जिनका उपचार नादौन अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर राज कुमार पुत्र बांका राम निवासी बलोटी लाहड़ ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका पुत्र रात के समय घर के निकट ही उनके द्वारा लगवाए गए निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गया था। तभी रास्ते में राकेश कुमार व उसके परिजनों ने अचानक उसके ऊपर हमला कर दिया। उसने आरोप लगाया कि हमले में चाकू का प्रयोग भी किया गया। शोर सुनकर जब वह अपने बेटे को छुड़ाने गया, तो दूसरे पक्ष ने उन पर भी हमला कर दिया। इस कारण वह दोनों बाप-बेटा घायल हो गए। उसने बताया कि अनिल के सिर पर चोटें आई हैं, जबकि उनके कान व शरीर के अन्य भागों पर चोटें आई हैं। थाना प्रभारी महेंद्र परमार ने बताया कि दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि क्रॉस केस दर्ज कर मामले की आगे छानबीन की जा रही है।