बरुणा-करसौली-बघेरी मार्ग अब होगा चकाचक

नालागढ़—नालागढ़ उपमंडल के चंगर क्षेत्र के बरुणा, करसौली, बघेरी, गुल्लरवाला और इसके आसपास के लोगों के लिए बेहतरीन मार्ग मुहैया होने जा रहा है। जहां मौजूदा सड़क का विस्तारीकरण करके इसे पक्का बनाया जाएगा, वहीं मौजूदा तीन मीटर की सड़क की चौड़ाई को अब साढ़े पांच मीटर बनाया जाएगा, जिससे वाहनों को आने -जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, वहीं लोगों को भी बढि़या सड़क की सुविधा मुहैया हो सके। इसके लिए लोक निर्माण विभाग नालागढ़ मंडल को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 किलोमीटर मार्ग के लिए नौ करोड़ 62 लाख की धनराशि स्वीकृत हो गई है। विभाग द्वारा इसके टेंडर अवार्ड कर दिए गए हैं और जल्द ही इसका कार्य युद्धस्तर पर शुरू होगा। इस सड़क के चकाचक बनने से क्षेत्र के तहत आने वाले कई गांवों के हजारों ग्रामीण लाभान्वित होंगे। जानकारी के अनुसार नालागढ़-स्वारघाट एनएच-21ए मार्ग से सोबनमाजरा से निकलने वाले बघेरी के संपर्क मार्ग की दशा अब सुधरेगी। इस मार्ग पर माजरा, मस्तनपुरा, बैरछा, नंगल ढका, बघेरी, कुलहारी, कालीबाड़ी, अभीपुर, करसौली, गुल्लरवाला आदि कई गांव आते है, जिसमें करीब 6000 की आबादी बसती हैं। बताया जाता है कि इस मार्ग पर सीमेंट के उद्योग भी स्थापित हैं और औद्योगिकरण के बाद वाहनों की संख्या में हुए इजाफे के चलते और उद्योगों में माल लाने व ले जाने के लिए वाहनों की भरमार से यह मार्ग छोटा पड़ गया है और इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, वहीं हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं। पड़ोसी राज्य को जोड़ने वाले इस मार्ग पर प्रतिदिन वाहनों की आवाजाही रहती है और यह मार्ग मौजूदा समय में वाहनों की बहुतयात के आगे काफी छोटा पड़ गया है। लोनिवि की मानें तो इस मार्ग की जहां चौड़ाई बढ़ाकर साढ़े पांच मीटर की जाएगी, वहीं दो इंच की डीबीएम, एक इंच की बीसी व 75 एमएम की डब्ल्यूएम बिछाकर इसकी मैटलिंग टायरिंग करके इसे मौजूदा समय में चलने वाले वाहनों की संख्या के अनुरूप इस मार्ग को चकाचक एवं पक्का बनाया जाएगा, जिससे ग्रामीणों की समस्या का भी स्थायी समाधान होगा। लोनिवि नालागढ़ डिवीजन के एसडीओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा पीएमजीएसवाई के तहत इसकी 9.62 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है और इसके टेंडर अवार्ड कर दिए गए है और जल्द ही इसका कार्य युद्धस्तर पर आरंभ होगा तथा निर्धारित समयावधि में इसका काम पूर्ण कर लिया जाएगा।