बसपा-सपा गठबंधन टूटा

By: Jun 4th, 2019 2:25 pm

 

बसपा-सपा गठबंधन टूटा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ फिलहाल गठबंधन खत्म करने का एलान करते हुए मंगलवार को कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा के उपचुनावों में बसपा अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी।सुश्री मायावती ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हाल ही के लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी (सपा) का वोट बसपा के उम्मीदवारों को स्थानांतरित नहीं हुआ है। सपा में भीतरघात हुआ है, सपा के नेताओं को अपना वोट बैंक बसपा के पक्ष में कराने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा। इसके लिए सपा के नेताओं को काफी समय लगेगा, इसलिए बसपा ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा उपचुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है।बसपा नेता ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के साथ बेहतर रिश्ते होने का उल्लेख करते हुए कहा कि सपा केे साथ भविष्य में गठबंधन के रास्ते बंद नहीं हुए हैं, यदि श्री अखिलेश यादव बेहतर काम करते हैं तो उनके साथ फिर मिलकर चला जायेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App