बस ने महिला को मारी टक्कर, मौत

कुल्लू—कुल्लू में निजी बस ने महिला को टक्कर मारी और महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा शनिवार सुबह के समय पेश आया जब महिला जिला मुख्यालय स्थित सरवरी में गैस एजेंसी के पास चल रही थी। निजी बस चालक मौके से फरार हो गया है। महिला को किसी वाहन ने टक्कर मारी, पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। बता दें कि जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी स्थित गैस एजेंसी के पास महिला सड़क किनारे से चल रही थी। इसी दौरान निजी बस ने महिला को कुचल दिया है और महिला सड़क पर गिरी। बस की टक्कर से उसे गंभीर चोटें आई  मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। वाहन चालक घटना को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से फरार हो गया है। महिला को टक्कर मारने के बाद वाहन काफी आगे घसीटता हुआ ले गया और महिला सिर में गंभीर चोटें आने से मौके पर ही प्राण छोड़ गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही अखाड़ा बाजार के लोग शव गृह कुल्लू पहुंचे। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचा दिया है, जबकि निजी बस चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एएसपी ने बताया कि हादसे में मृत महिला की पहचान कुल्लू के इनर अखाड़ा बाजार निवासी 48 वर्षीय अंजना बौद्ध के रूप में हुई है। किस वाहन ने महिला को टक्कर मारी है, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।