बस सेवा नहीं… सड़क पर उतरे छात्र

कुल्लू—जिला कुल्लू में बस नहीं रुकने से छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ा है। बच्चे पिछले पांच दिनों से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं, क्योंकि  बसें नहीं रोकी जा रही हैं। स्कूली छात्र-छात्राओं को बस सेवा उपलब्ध न होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुल्लू जिला में स्कूली छात्र-छात्राओं को कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है।  जिला में पैदा हुई इस स्थिति को लेकर जिला मुख्यालय  कुल्लू में विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने विरोध रैली निकाली और व्यवस्था के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जिला मुख्यालय के आसपास के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने जिला मुख्यालय में रैली निकालकर बस सेवा उपलब्ध करवाने की मांग की है। वहीं, उपायुक्त कुल्लू से मुलाकात कर छात्रों ने समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई। विद्यार्थियों ने मंगलवार को स्कूल जाने से पहले ढालपुर में एक विशाल रैली निकाली और प्रदेश सरकार से मांग की है कि स्कूली बच्चों के लिए स्कूल तक जाने के लिए इंतजाम करें, ताकि स्कूली बच्चे निश्चिंत होकर स्कूल से घर और घर से स्कूल पहुंच सकें। इस दौरान लगवैली, खराहल घाटी भुंतर, मणिकर्ण, सैंज, बंजार और आनी जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूली छात्र-छात्राएं पैदल स्कूल तक पहुंचे, जबकि छात्र-छात्राओं को निजी और सरकारी बसें नहीं रोकी गई इसको लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं में रोष हुआ है। ममता, दुनी चंद, नरेश, सुनील, दिव्या, सपना, संध्या, खीमी राम, मेहर चंद, कमलेश्वरी, अजय, ललिता, शीला, हेम राम व दीपक आदि 80 के आसपास स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उपायुक्त कुल्लू से मिलकर अतिरिक्त बसें चलाने की मांग की है।  वहीं, उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया कि समस्या का हल किया जाएगा। वहीं, मंगलवार को पीज पंचायत के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत प्रधान भुवनेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में उपायुक्त कुल्लू से मिला। उपायुक्त से पंचायत के लोगों ने पीज के लिए अतिरिक्त बस चलाने की मांग की।