बस हादसे में त्रयांबली गांव के ड्राइवर की मौत

By: Jun 9th, 2019 12:02 am

10पद्धर—करनाल में शनिवार सुबह नेशनल हाई-वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चालक की मौत होने की सूचना मिलते ही उसके पैतृक गांव में मातम पसर गया। चालक राम कृष्ण मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत त्रयांबली के गांव भनवाड़ का निवासी था। राम कृष्ण पिछले कई वर्षों से पर्यटन नगरी मनाली में बतौर चालक तैनात था। करनाल के होटल विवान के सामने शनिवार तड़के वोल्वो बस की नेशनल हाई-वे के किनारे खड़े माजा ड्रिंक्स से भरे कटेनर के साथ पीछे से टक्कर हो गई। वोल्वो बस ट्रक के पिछले हिस्से को चिरते हुए ट्रेक से बाहर हो गई। हादसे में वोल्वो के आगे के हिस्से के परखचे उड़ गए, जबकि चालक राम कृष्ण की मौक पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से चालक के गांव तक पहुंची। इसके बाद गांव से लेकर पर्यटन नगरी मनाली तक चालकों में शोक की लहर दौड़ गई। चालक राम कृष्ण अपने मृदु स्वभाव को लेकर शालीन था। चालक राम कृष्ण के पैतृक गांव में शनिवार को धार्मिक समारोह आयोजित होना था। उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव में आयोजित होने वाले समारोह को स्थगित कर दिया गया है। चालक राम कृष्ण अपने पीछे पत्नी सहित बेटी शानु, बेटे तनुज को छोड़ गया।  राम कृष्ण की मौत की खबर मिलते ही भारतीय सेना में कार्यरत राम कृष्ण के छोटे भाई लेख राम और बेटा तनुज शनिवार सुबह ही करनाल को रवाना हो गए हैं। रविवार सुबह शव को मंडी लाया जाएगा। शनिवार को पूरा दिन राम कृष्ण के पैतृक गांव भनवाड़ में मातम पसरा रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App