बांग्लादेशी गेंदबाजों पर बरसे डेविड वार्नर

By: Jun 21st, 2019 12:06 am

वर्ल्डकप के मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने बनाया 381 रन का पहाड़

नॉटिंघम – वर्ल्डकप के 26वें मैच में गुरुवार को आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 382 रन का लक्ष्य दिया। आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 381 रन बनाए। उसके लिए ओपनर डेविड वार्नर ने 166 रन की पारी खेली। इस वर्ल्डकप में यह उनका दूसरा शतक है। उन्होंने 147 गेंद की पारी में 14 चौके और पांच छक्के लगाए। उस्मान ख्वाजा 89 रन बनाए। बांग्लादेश के सौम्य सरकार ने तीन विकेट लिए। वहीं, 166 रन बनाने के साथ ही वार्नर इस वर्ल्डकप में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने जेसन रॉय के 153 रन को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में एरोन फिंच (153 रन) तीसरे, इयॉन मॉर्गन (148 रन) चौथे और रोहित शर्मा (140 रन) पांचवें स्थान पर हैं। साथ ही वॉर्नर इस वर्ल्डकप के टॉप स्कोरर भी बन गए। छह पारियों में उनके 447 रन हो गए। उन्होंने साथी ओपनर फिंच (396 रन) को पीछे छोड़ा। ख्वाजा और वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी की। ख्वाजा ने 72 गेंद की पारी में 10 चौके लगाए। इससे पहले कप्तान एरोन फिंच 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 24वां वनडे अर्द्धशतक लगाया। फिंच ने वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। ग्लेन मैक्सवेल 10 गेंद पर 32 रन बनाकर रन आउट हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App