बांदली में विधायक सिंघा ने सुनी जन समस्याएं

By: Jun 20th, 2019 12:07 am

विधायक ने जल्द निपटारे का दिया आश्वासन; कहा, प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएगी हर मांग

ठियोग -तहसील की ग्राम पंचायत क्यार के बांदली गांव में विधायक राकेश सिंघा ने जन समस्याओं को सुना और इनके निपटारे का आश्वासन क्षेत्र के लोगों को दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों को विधायक के समक्ष रखते हुए जल्द ही इनका समाधान करने की गुहार लगाई। इस अवसर पर क्या पंचायत के उपप्रधान राकेश शर्मा के अलावा डीवाईएफआई के जिलाउपाध्यक्ष विवेक शर्मा, ग्राम पंचायत क्यार के पूर्व उपप्रधान रहे अंबादत्त शर्मा तथा नौजवान सभा के सदस्य राजीव शर्मा, गौरव शर्मा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इसमें नौजवान सभा और गांव के सभी सदस्य ने विधायक के सामने अपनी समस्याएं और मांगे रखी जिन्हें विधायक ने बड़ी गंभीरता से सुना और जल्द पूरा करने आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने विधायक राकेश सिंघा के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि लिफ्ट पाइप लाइन क्यार खड से नयूडी पेयजल योजना जिसमें कुछ गांव के लिए पानी का कैनेक्शन ही नहीं दिए गए। इस पर राकेश सिंघा ने जल्द करवाई करने का आश्वासन दिया। खलीनला से बांदली लिंकरोड जिसके लिए 65 हजार रुपए का आश्वासन दिया गया। पेयजल योजना मनलोग से सांबर कि पाइप लाइन जिसके लिए रिमाडलिंग को लेकर संबंध विभाग के अधिकारियों को करने आदेश दिए गए हैं। खली नला से बांदली पाइप लाइन की मरम्मत के लिए विधायक निधि से पाइप लाइन जल्द बिछाने का आश्वासन दिया भी इस दौरान दिया गया है। बगोरी से वीरगढ सड़क के लिए एक लाख रुपए की राशि देने का आश्वासन दिया। जबकि ब्यौण से सांबर सड़क को पक्का करवाने के प्रयास का आश्वासन दिया भी विधायक राकेश सिंघा ने दिया है। सांबर से बांदली सड़क को एंबुलेंस सड़क पास करवाने और एलपीजी गैस की सप्लाई  पहुंचाने का आश्वासन दिया भी ग्रामीणों को विधायक की ओर से दिया गया है। खेल मैदान सांबर (सनोला) को जल्द बनाने के प्रयास का आश्वासन दिया के साथ ही अनेक समस्याओं पर चर्चा की गई और उसे निपटने की रणनीति बनाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App