बाइक सवार युवकों के बैग से मिले दो हैंड ग्रेनेड

अमृतसर -आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से पहले पंजाब के अमृतसर में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मचा गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने राजासांसी इलाके में दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। ग्रेनेड मिलने से प्रशासन के अधिकारी भी तुरंत हरकत में आ गए हैं। वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई। प्रदेश भर में पुलिस व बीएसएफ के जवान तैनात करके हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इनका इस्तेमाल आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर किया जाना था। हैंड ग्रेनेड की बरामदगी से हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक (जांच) हरपाल सिंह रंधावा ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रविवार सुबह पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान राजासांसी क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो युवक जा रहे थे। पुलिस ने इन्हें नाके पर रोकने की कोशिश की, तो पुलिस ने उनके हाथ से बैग झपट लिया, लेकिन युवक भाग गए। उन्होंने बैग की तलाशी ली, तो उसमें दो हथगोले मिले। हैंड ग्रेनेड को जांच के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने इन दोनों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। ज्ञातव्य है कि पिछले साल इसी क्षेत्र में निरंकारी सत्संग पर हमला हुआ था। वहीं पुलिस को खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला है कि आतंकी संगठन पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। दो दिन पहले पुलिस ने दो आतंकियों को भी गिरफ्तार किया था। उन्होंने भी पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है।