बाटू ने एचपीटीयू में बताए टैक्यूप प्रोग्राम

By: Jun 4th, 2019 12:04 am

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में टैक्यूप (टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इंपू्रवमेंट प्रोग्राम) के तहत यूनिवर्सिटी गवर्नेंस एंड एग्जामिनेशन रिफार्म्स पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला की अध्यक्षता टैक्यूप के समन्वयक प्रो. विनय चौहान ने की। इस मौके पर डा. बाबा साहिब अंबेडकर तकनीकी विश्वविद्यालय (बाटू) रामगढ़ के परियोजना निदेशक प्रो. एसबी दियोसरकार, मेकेनिकल इंजीनियरिंग के एचओडी डा. राजू पावड़े व परियोजना प्रमुख साइना सुरेश उपस्थित रहीं। एचपीटीयू के वीसी प्रो. एपी बंसल ने टैक्यूप के समस्त अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. बंसल ने बताया कि टैक्यूप के माध्यम से भारतवर्ष के विभिन्न विश्वविद्यालय टैक्यूप की प्रभावी संरचना का लाभ उठा रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में पढ़ने वाले विद्यार्थी व यहां कार्य करने वाले सभी विभागों के कर्मचारियों को एक नवीन तकनीक देने का प्रयास टैक्यूप के माध्यम से किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App