बाबा गरीबनाथ जंगल में आग, 50 एकड़ राख

By: Jun 3rd, 2019 12:10 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत अजौली के अंतर्गत पड़ने वाले बाबा गरीबनाथ के नाम से जाने जाने वाले प्रसिद्ध जंगल में किसी शरारती तत्त्व ने जंगल को आग के हवाले कर दिया, जिससे लगभग 50 एकड़ से ज्यादा जंगल आग से बुरी तरह जल गया है। यह आग अजौली की तरफ से होते हुए शिवपुर की तरफ निकल गई, जिससे हजारों साल आदि के पौधे सहित जंगली जीव-जंतु स्वाह हो गए। क्रांति चेतना नवयुवक मंडल के युवाओं ने फोरेस्ट के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए कोई कठोर कदम उठाने चाहिए। इस प्रकार की हरकत कोई शरारती तत्त्वों के द्वारा ही की जा सकती है, क्योंकि आग जगह-जगह जान-बूझकर ही लगाई गई थी। मंडल के प्रधान सुनील चौधरी ने बताया कि कुछ लोग जो जंगलों के लाभ लेना चाहते हैं वही लोग इस तरह की घिनौनी हरकत करते हैं। ऐसे लोगों के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए। प्रतिवर्ष ही कोई न कोई शरारती तत्त्व इस प्रकार की हरकत करते हैं जिससे प्रतिवर्ष हजारों पौधे आग की भेंट चढ़ जाते हैं, जिससे कि पर्यावरण भी प्रदूषित होता जा रहा है जो कि मानव जीवन के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने मांग की है कि फोरेस्ट विभाग को गुपचुप तरीके से कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए, ताकि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा सके। मंडल के दर्जनों युवा आग बुझाने जंगल में गए और इस आगजनी पर लगभग रात्रि 10 बजे तक काबू पाया जा सका। क्रांति चेतना नवयुवक मंडल अजौली के प्रधान सुनील चौधरी व प्रयास पर्यावरण संघर्ष उप-समिति के अध्यक्ष लखवीर सिंह ने कहा कि इस बारे डीएफओ पांवटा साहिब से बात की जाएगी और मांग की जाएगी कि जंगलों में उगी बलारी बूटी जो कि आग को ज्यादा फैलाती है उसे इस बरसात में कटवा दिया जाए। आग बुझाने में क्रांति चेतना नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुनील चौधरी, लखवीर सिंह, फायर वाचर कमलेश, महेंद्र सिंह, सोहन, गुरमेल, रविंद्र, अरविंद एडवोकेट, पूर्व उपप्रधान फूलपुर आदि युवकों सहित वन विभाग से रेंजर हर्ष मोहन, बीओ बली राम, वनरक्षक यशपाल, वनरक्षक संदीप, वन चौकीदार श्यामा आदि शामिल रहे। गौर हो कि इस जंगल को क्रांति चेतना नवयुवक मंडल अजौली ने लगभग 10 वर्षों से गोद लिया है, ताकि जंगल को नष्ट होने से बचाया जा सके और आसपास शुद्ध वातावरण रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App