बाबा सरबजोत सिंह बेदी ने अनुराग को दी बधाई

ऊना -गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सरबजोत सिंह जी बेदी ने हमीरपुर क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर के केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनने पर प्रसन्नता जाहिर की है। मंगलवार को जारी बयान में बाबा सरबजोत सिंह बेदी ने अनुराग ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि युवा नेता ने हिमाचल के गौरव को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर एक बेहतर सोच के युवा नेता हैं, जिन्होंने विकास को आगे बढ़ाने में काम किया है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने खेल को जिस प्रकार से आगे बढ़ाया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सेवा के कार्यों को भी आगे करने का काम अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युवा नेता अनुराग ठाकुर को मंत्रिमंडल में स्थान देने पर आभार जताया। बाबा सरबजोत सिंह बेदी ने कहा कि सिख संगठनों की तरफ से ऊना आने पर अनुराग ठाकुर का स्वागत किया जाएगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनेक मसले जो सिख संगठनों ने  उठाए हैं, उन्हें भी अनुराग ठाकुर के साथ नए सिरे से उठाया जाएगा, ताकि मसलों का हल निकल सके। उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा को प्रदेश में दूसरा दर्जा देने की मांग को अनुराग व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अगवाई में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मांग पत्र के जरिए उठाया था। उन्हें उम्मीद है की अनुराग ठाकुर व सतपाल सत्ती इस मामले को जल्द साकार रूप देते हुए पंजाबी भाषा को प्रदेश में दुसरा दर्जा देने के लिए कार्य करेंगे और अपना किया वादा निभाएंगे। वहीं, नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष बाबा अमरजोत सिंह बेदी,गुरु नानक मिशन संस्था के महांसचिव हरपाल सिंह कोटला, हिमाचल सिख भलाई मंच के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बिनेवाल,हिमाचल सिख फेडरेशन के अध्यक्ष गुरमेज सिंह पुबोवाल सहित विभिन्न सभा, सोसायटियों सहित अन्य ने अनुराग ठाकुर को केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर बधाई दी है।