बाबूलाल के सपने में आती हैं इंदिरा गांधी

उज्जैन के प्रियदर्शिनी चौराहे पर इंदिरा गांधी प्रतिमा को शॉल व साड़ी ओढ़ाने वाले ग्रामीण को माधवनगर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसके सपने में इंदिरा गांधी आती हैं और सारी मन्नत पूरी करती हैं। इस कारण अमावस्या और पूर्णिमा पर वह पूजन कर वस्त्र अर्पित करता आया है। ग्रामीण के पकड़े जाने पर कांग्रेस नेताओं को इसकी जानकारी लगी तो वे थाने पहुंचे। बाद में पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई कर ग्रामीण को छोड़ दिया। एसआई तरुण कुरिल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति इंदिरा गांधी की प्रतिमा का पूजन कर साड़ी ओढ़ा रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण को हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई। पूछताछ में उसने अपना नाम बाबूलाल पिता भेरूलाल मीणा (63) निवासी ग्राम जस्सीखेड़ी बताया। इधर घटना की जानकारी लगने पर कुछ कांग्रेसी भी माधवनगर थाने पहुंचे और ग्रामीण को छोड़ने के लिए दबाव बनाया। आखिरकार पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर साड़ी ओढ़ाने व पूजा करने के मामले में एसपी सचिन अतुलकर के पास पूर्व में तीन शिकायत आ चुकी हैं। सोमवार को ग्रामीण द्वारा पूजा किए जाने की जानकारी मिलने पर तत्काल माधवनगर पुलिस पहुंची और ग्रामीण को हिरासत में ले लिया था।

दूध-दही से करवाया प्रतिमा को स्नान

बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि इंदिरा जी उसके सपने में आती है। वह अपने सारे शुभ काम पूरे होने की मन्नत मांगता है। काम पूरे होने पर वह हर अमावस्या व पूर्णिमा को आकर इंदिराजी की प्रतिमा को दूध व दही से स्नान करवाता है। इसके बाद दीपक व अगरबत्ती लगाकर शॉल व साड़ी अर्पित करता है।