बारिश के चलते गगल नहीं उतरा एयर इंडिया का प्लेन

गगल   – बारिश के चलते गगल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान लैंडिंग नहीं कर सका। जानकारी के अनुसार  एयर इंडिया का विमान बुधवार सुबह आया तो जरूर लेकिन खराब मौसम के चलते आसमान पर चक्कर काट कर अमृतसर चला गया । गौर हो कि  एयर इंडिया की सेवाएं अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी हैं। गौर हो कि गगल हवाई अड्डे पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों को लेने के लिए  घर के सदस्य भी आए होते हैं, लेकिन जब उनको यह पता चलता है कि विमान यहां पर लैंड न करके अमृतसर चला गया है, तो उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। साथ जिन यात्रियों को  गगल से दिल्ली जाना होता है, वे भी परेशान होते हैं। कई यात्रियों की तो आगे कनेक्टिंग फ्लाइट भी होती है, लिहाजा यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञात रहे कि   जनवरी से ही गगल हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की विमान सेवाएं प्रभावित हुई है। कभी मौसम की खराबी तो कभी गगल हवाई अड्डे पर ही इनका विमान खराब हो जाता है और कभी इनके क्रू मेम्बर का विमान उड़ाने का समय खत्म हो जाता है। यात्रियों को 2 से तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना होता है। इस सबके वाबजूद सवाल यह कि अगर  जब स्पाइसजेट की विमान सेवा सुचारू रूप से गगल हवाई अड्डे पर आती है तो एयर इंडिया की क्यों नही आती है ।