बारिश के बाद तूफान लेगा परीक्षा

By: Jun 3rd, 2019 12:10 am

शिमला —जिला शिमला में मौैसम आज से फिर करवट लेगा। मौसम विभाग ने जिला शिमला मेंं चार से छह जून तक अनेक स्थानों पर बारिश-तूफान चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो जिला शिमला में आठ जून तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौैरान कुछ स्थानांे पर गर्जन के साथ बारिश होगी। जिला शिमला में रविवार को मौसम साफ बना रहा। जिला के अधिकांश क्षेत्रोें में दोपहर तक धूप खिली रही, मगर दोपहर बाद आसमान में बादल घिरने शुरू हो गए थे। इस दौरान शिमला में ठंडी हवा भी चली। हवाओं के चलने से शिमला में शाम के समय मौसम खुशनुमा बना रहा। हालांकि शिमला में दिन के समय तेेज धूप खिलने से तापमान में उछाल आंका गया था, मगर शाम के समय मौसम सुहावना बना रहा। शिमला में बीते रोज भी बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जिससे शिमला के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। शिमला का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 15 डिग्री तक पहुंच गया है, जो बीते रोज 21 डिग्री से अधिक आंका गया था। शिमला में विभाग के पूर्वानुमान के तहत आगामी दिनों के दौरान बारिश के साथ तूफान चलेगा, मगर मौसम के रौद्र मिजाज फिर से बागबानों पर भारी पड़ सकते हैैं। विभाग द्वारा जारी चेतावनी से बागबान सहमे हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App