बारिश से डलहौजी का मौसम सुहावना

By: Jun 9th, 2019 12:10 am

डलहौजी—पर्यटन नगरी डलहौजी में शनिवार को झमाझम बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट के बाद मौसम कूल-कूल हो गया है, जिसके चलते पर्यटकों ने डलहौजी के खुशगवार मौसम का जमकर लुत्फ  उठाया। डलहौजी में शनिवार शाम को बाजार पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ी। पर्यटकों ने लजीज व्यंजनों व खरीददारी भी की। शनिवार को डलहौजी में अचानक मौसम ने करवट बदल ली। आसमान पर उमडे़ काले बादलों ने बरसना आरंभ कर दिया। बारिश आरंभ होते ही बाजार में चहलकदमी कर रहे पर्यटकों व लोगों ने इधर-उधर भागकर जहां- तहां शरण ली। पर्यटन नगरी में शनिवार को करीब आंधे घंटे तक जमकर बारिश हुई। बारिश के बाद डलहौजी का सुहावना मौसम पर्यटकों का खासा रास आया। पर्यटकों ने बताया कि जहां एक ओर जहां मैदानी इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही हैं, वहीं विपरीत इसके डलहौजी का मौसम खुशगवार बना हुआ है। उन्होंने बताया कि वे गरमी की तपिश से राहत पाने के लिए डलहौजी पहंुचे थे, जोकि शनिवार को बारिश के बाद सुहावने मौसम ने पूरी कर दी है। बतातें चलें कि वीक एंड और छुट्टियां होने के चलते इन दिनों डलहौजी में पर्यटकों की भारी भीड उमड़ रही है। पर्यटक डलहौजी के विभिन्न हिस्सों में परिवारिक सदस्यों संग दो पल सुकनू के बिता रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App