बारिश से नेरचौक की सड़कों पर गंदगी

सड़कों पर गंदा पानी बहने से स्वच्छ भारत एवं नगर परिषद नेरचौक की कार्यप्रणाली की खुली पोल

नेरचौक –सड़कों पर गंदा पानी बहने से स्वच्छ भारत एवं नगर परिषद नेरचौक की कार्यप्रणाली की पोल खोल रख दी है। शाम पंद्रह मिनट हुई बारिश के कारण नेरचौक शहर की नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे चारों ओर गंदगी ही गंदगी फैल गयी। जब भी बारिश होती है शहर में यही मंजर देखने को मिलता है। समस्या से निजात पाने हेतु डेढ़ वर्ष पूर्व नगर परिषद द्वारा नेरचौक से लेकर डडौर तक पुरानी नालियों की खुदाई कर उन्हें पक्का कर उनपर फुटपाथ बनाने का सपना दिखाया गया था, लेकिन डेढ़ वर्ष बाद भी सपने-सपने ही बन रह गए। नालियों में पसरी गंदगी व दुर्गंध से क्षेत्रवासी परेशान हो उठे हैं। राकेश ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र कुमार, रोमिन शर्मा, राजीव कुमार, जगदीप राणा, अशोक राणा, बाबी, अजय ठाकुर, बंटी वर्मा, राम कुमार, विधासागर शर्मा आदि सैकड़ों लोगों का कहना है कि नेरचौक शहर में दस बीस मिनट की बारिश होने पर नालियों में लबालब पसरी गंदगी सड़क पर फैल जाती है। जिससे हर तरफ गंदगी व बदबू का आलम हो जाता है। नगर परिषद में बैठे नुमाइंदों से शिकायत करने पर रटा रटाया जवाब जनरल हाउस में प्रस्ताव डाला गया है पारित होते ही कार्य शुरू हो जाएगा कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बरसात के मौसम आने से पहले नालियों की चौड़ाई कर पक्का कर दिया जाए ताकि पसरी गंदगी से निजात मिल सके तथा लोगों की दुकानों, घरों व खेतों में गंदा पानी न घुस पाए।